अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग भारतीय सांस्कृतिक की महत्वपूर्ण धरोहर: श्रम मंत्री श्री राजवाड़े : कोरिया जिले में लगभग दो लाख लोगों ने किया योगाभ्यास


रायपुर 21 जून 2017, अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर आज कोरिया जिले में लगभग दो लाख लोंगो ने योगाभ्यास किया । जिले की सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों और 286 ग्राम पंचायतों के लगभग 2 लाख छात्र-छात्राओं, नागरिकों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित योग कार्यक्रम में श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े सहित लगभग 5 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया। इनमें मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री ए.एल.जोशी, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं सहित बडी संख्या में नगरवासी शामिल थे। इस मौके पर श्री राजवाड़े ने कहा कि योग  भारतीय सांस्कृतिक की महत्वपूर्ण धरोहर है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल और प्रयासों से संयुक्त राष्‍ट्र संघ ने प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस को सफल तथा सार्थक बनाने के लिए समाज के हर वर्ग तथा संगठनों को इस अभियान में जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने  योग को जीवन की अभिन्न हिस्सा बताया । श्री राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में योग को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इससे स्कूली बच्चों के जीवन षैली में निष्चित रूप से बदलाव के साथ उनकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी ।

Post a Comment