रायपुर, 21 जून 2017, तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिला मुख्यालय दुर्ग में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया । उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम सायकल पोलो मैदान में किया गया । उच्च शिक्षा मंत्री के साथ स्थानीय आमजन, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों अधिकारी और कर्मचारियों ने भी योग अभ्यास किया । कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल सहित स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । पतंजलि योग पीठ के योग विशेषज्ञों ने योग का अभ्यास कराया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा योग का मतलब ही जोड़ना है। योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। योग सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है। योग करने वाले व्यक्ति सदैव निरोगी रहते हैं । योग ऐसी विद्या है, जिसके नियमित अभ्यास से मनुष्य का तन और मन स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मानने का संकल्प पारित किया था। पूरे विश्व में तीसरा योग दिवस मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि योग करने से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ्य रहता था। मन को भी शान्ति मिलती है। उन्होंने वर्तमान जीवनशैली में व्यस्तता के रहते मनुष्य के जीवन और स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताया।