काेरबा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर , दो युवक घायल, ट्रक में लगी आग

काेरबा । जिले के सीमावर्ती ग्राम एवं मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत केंद्ई आश्रम के पास एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा सड़क मार्ग पर बुधवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो युवक घायल हो गए, जबकि ट्रक में आग लग गई।


घटना के प्रत्यक्षदर्शी इरफान खान ने आज गुरुवार काे बताया कि लगभग सवा दस बजे के दरम्यान वह मोरगा सप्ताहिक आम बाजार करके अपने घर की ओर लौट रहे थे कि एक यूपी पासिंग वाहन ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 9908 के अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोरगा की ओर से आ रहे दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक वाहन के अंदर फंस गए। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी । हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें काे इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया। इधर घटना के बाद दुर्घटनाकारी वाहन ट्रक में आग लग गई। किसी तरह उक्त वाहन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

The post काेरबा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर , दो युवक घायल, ट्रक में लगी आग appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/truck-and-motorcycle-collide-in-korba-two-youths-injured-truck-catches-fire/

Post a Comment