रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य गठन के आज एक नवंबर काे 24 बरस पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों बधाई दी। 4 नवंबर से शुरू हो रहे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव होंगे और 6 तारीख को समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ रहेंगे। इसी दिन अलग अलग क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए राज्य अलंकरण सम्मान दिया जाएगा। सभी जिलों में राज्योत्सव मनाया जाएगा। इसमें सरकार के मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं।
The post छत्तीसगढ़ वासियाें के सपनाें काे साकार करने की दिशा में प्रदेश अग्रसर : मुख्यमंत्री साय appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/the-state-is-moving-ahead-in-the-direction-of-realizing-the-dreams-of-the-people-of-chhattisgarh-chief-minister-say/