हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली निर्भय़ा के दोषियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों को जारी किया नोटिस

वहीं दूसरी तरफ दोषी विनय शर्मा ने दया याचिका खारिज करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उसने याचिका में मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने का अनुरोध किया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक फरवरी को विनय की दया याचिका खारिज कर दी थी।

राजधानी के इस सनसनीखेज सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में निचली अदालत ने चारों दोषियों -मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार की मौत की सजा पर अगले आदेश तक के लिये 31 जनवरी को रोक लगा दी थी। ये चारों दोषी इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं।



Post a Comment