कुशीनगर में फिरोज को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के खड्डा इलाके में गैंगेस्टर एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त फिरोज को आज पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। फिरोज बंजारा पर कुशीनगर व महराजगंज में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने यहां कहा कि हनुमानगंज के जरलहिया गांव में फिरोज के मौजूद होने की सूचना मिली।

पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने कहा कि फिरोज पर महराजगंज जिले के कोठीभार, निचलौल, घुघली आदि के अलावा जिले में खड्डा व कप्तानगंज थानों में पशु तस्करी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। -(एजेंसी)



Post a Comment