ये अंक टोक्यो ओलंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे. 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चानू ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में एक-एक बार क्लीन लिफ्ट की. चानू ने स्नैच में 83 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 111 किलोग्राम वजन उठाया.
वहीं पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने कुल 306 किलोग्राम का वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया.