इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि ऋषि कपूर रियल भजदगी में गुस्सैल नही बल्कि बेहद स्वीट इंसान हैं। इमरान हाशमी इन दिनों अपनी थ्रिलर फिल्म;द बॉडीको लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के साथ इमरान पहली बार ऋषि कपूर के साथ काम कर रहे हैं।
इमरान से पूछा गया कि क्या ऋषि कपूर उतने ही गुस्सैल हैं जितने वे सोशल मीडिया पर नजर आते हैं? इमरान हाशमी ने इसके जवाब में कहा, ;;वे रियल लाइफ में ऐसे बिल्कुल नहीं है। मेरी भी उनके ट्वीटर अकाउंट से उनके बारे में यही धारणा बनी थी लेकिन वे एक बेहतरीन इंसान है और बेहद स्वीट हैं।
गौरतलब है कि;द बॉडीएक स्पेनिश फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक लाश की तलाश रहती है। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।