इजरायल अध्ययन यात्रा से लौटीं महापौर मीनल चौबे, रायपुर में हुआ भव्य स्वागत

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे का इजरायल की अध्ययन यात्रा से वापस रायपुर शहर लौटने पर रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन के महापौर कक्ष में नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष  अमर गिदवानी, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, ब्राम्हणपारा वार्ड पार्षद अजय साहू ने महापौर मीनल चौबे का बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया.

The post इजरायल अध्ययन यात्रा से लौटीं महापौर मीनल चौबे, रायपुर में हुआ भव्य स्वागत appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/mayor-meenal-chaubey-returned-from-israel-study-tour-received-a-grand-welcome-in-raipur/

Post a Comment