रथ यात्रा महापर्व  : गोंदिया – खुरदा रोड- गोंदिया के बीच रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर । श्री जगन्नाथ जी दर्शन हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए 05 फेरों के लिए गोंदिया – खुरदा रोड- गोंदिया के बीच रथ यात्रा स्पेशल की सुविधा 26 जून से 07 जुलाई तक दी जा रही है ।
गाड़ी संख्या 08893 गोंदिया खुरदा रोड रथ यात्रा स्पेशल दिनांक 26 , 28 30 जून एवं 02 और 5 जुलाई को गोंदिया से 13:30 बजे रवाना होकर 14:30 बजे डोंगरगढ़, 15:00 बजे राजनंदगांव, 15.58 बजे दुर्ग, 17.05 बजे रायपुर, 18:55 बजे मंदिर हसौद होते हुए अगले दिन 08.45 बजे खुरदा रोड पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 08894 खुरदा रोड गोंदिया रथ यात्रा स्पेशल खुर्दा से दिनांक 28, 29 जून एवं 1,3,7 जुलाई को खुरदा रोड से 11:00 बजे रवाना होकर मंदिर हसौद 22:30 बजे, रायपुर अगले दिन 1:00 बजे, दुर्ग 1.58 बजे, राजनांदगांव 02.23 बजे, डोंगरगढ़ 02.48 बजे, गोंदिया, सुबह 4:15 पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी इस गाड़ी में 02 कोच एसी- II, 01 कोच एसी -III, 07 कोच स्लीपर, 06 कोच सामान्य श्रेणी, 02 कोच एसएलआर रहेंगे।

इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनंदगांव रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, टीटलागढ़, बढ़मल, बलांगीर, लुईसिंगा, डूंगरीपाली, बरपाली, बरगढ़ रोड, संबलपुर, रेराखोल, बोविंडा, केरेजंगा, अंगुल तालचेर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर खुरदा रोड स्टेशनो पर दिये गए हैं ।

The post रथ यात्रा महापर्व  : गोंदिया – खुरदा रोड- गोंदिया के बीच रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/rath-yatra-mahaparva-facility-of-rath-yatra-special-train-between-gondia-khurda-road-gondia/

Post a Comment