ITSA हॉस्पिटल के उद्घाटन में शामिल हुए चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी

इसके अलावा रायपुर के सड्डू में नवनिर्मित निजी अस्पताल ITSA के उद्घाटन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी जी शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने अस्पताल की शुरुआत पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि 350 बिस्तरों वाला यह नवनिर्मित अत्याधुनिक अस्पताल अच्छी सुविधाओं के साथ मरीजों को सेवाएं प्रदान करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

अस्पताल के सभी विभागों में मरीजों के अनुकूल वातावरण और सहूलियत का विशेष ध्यान रखा गया है, खासकर अस्पताल का पीडियाट्रिक विभाग (बच्चों का विभाग) अत्यन्त सुविधायुक्त निर्मित किया गया है जिससे एक अनुकूल वातावरण में अच्छी सुविधाओं के साथ बच्चों का बेहतर उपचार हो सके।
अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सराहनीय है, मुझे विश्वास है कि यह अस्पताल छत्तीसगढ़ के साथ पूर्वी मध्यप्रदेश और पश्चिमी ओड़िशा के लोगों के लिए भी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र बनेगा तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

इस दौरान चेंबर अध्यक्ष के साथ सदस्य सरल मोदी, कोषाध्यक्ष  निकेश बरडिया  और  राज कुमार तारवानी उपस्थित रहे।

The post ITSA हॉस्पिटल के उद्घाटन में शामिल हुए चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/chamber-president-satish-thaurani-ji-attended-the-inauguration-of-itsa-hospital/

Post a Comment