Punjab Kings : IPL 2025 जैसे-जैसे अपने महत्वपूर्ण मोड़ की ओर बढ़ रहा है, पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शायद इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। उनकी उंगली में फ्रैक्चर आया है, जिसकी जानकारी उनके साथी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस ने दी है। ग्लेन मैक्सवेल को यह चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान लगी थी। उस मैच में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद जब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला, तो मैक्सवेल की जगह सूर्यांश शेडगे को टीम में शामिल किया गया।
स्टॉयनिस ने मैक्सवेल की चोट पर दिया अपडेट
मैक्सवेल के साथी और पंजाब टीम के खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस ने ‘जियोस्टार’ से बातचीत में कहा, “दुर्भाग्य से मैक्सी की उंगली टूट गई है। यह चोट उसे प्रैक्टिस के आखिरी सेशन में लगी थी। पहले उसे लगा नहीं था कि चोट गंभीर है, लेकिन बाद में जब स्कैन हुआ तो रिपोर्ट अच्छी नहीं आई। मुझे लगता है, अब वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।”
कोच रिकी पोंटिंग ने बताई टीम की अगली योजना
टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे किसी अच्छे रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “हमें 12वें मैच तक किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने की इजाज़त है। हम अभी अपनी मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ियों पर भी नज़र बनाए हुए हैं — जैसे अजमतुल्लाह ओमरजई, हार्डी और ज़ेवियर बार्टलेट।” पोंटिंग ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय लीग्स की वजह से विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प काफी सीमित हैं। इसलिए टीम कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए धर्मशाला ले जा रही है, ताकि उन्हें करीब से देखा जा सके।
पंजाब के लिए एक बड़ी रणनीतिक मुश्किल
ग्लेन मैक्सवेल का बाहर होना पंजाब के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर रणनीतिक तौर पर। उनका अनुभव और ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के बैलेंस को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। अब पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए मैचों में नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा।
इस सीज़न में मैक्सवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
हालांकि IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी फील्डिंग और अचानक मैच का रुख पलट देने की क्षमता को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। पंजाब के फैंस को अब उम्मीद है कि टीम के युवा खिलाड़ी इस झटके से टीम को उबारेंगे और मैक्सवेल जल्दी ही ठीक होकर दोबारा मैदान में लौटेंगे।
The post IPL में बड़ा झटका! Punjab Kings का ये स्टार ऑलराउंडर हो सकता है बाहर appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/big-shock-in-ipl-this-star-all-rounder-of-punjab-kings-may-be-out/