गर्मी में चेहरा कैसे रखें ग्लोइंग और बेदाग? आज़माएं ये देसी गिलोय फेस पैक

गर्मी का मौसम आते ही सबसे ज़्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी चेहरे की नमी छीन लेते हैं और नतीजा होता है – रुखी, बेजान और दाग-धब्बों से भरी स्किन। ऐसे में चेहरे को चमकदार बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं लगता। मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स कुछ वक्त के लिए निखार तो देते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए ज़रूरी है कि हम नेचुरल तरीकों को अपनाएं, जो स्किन को अंदर से हेल्दी बनाएं – और इसमें गिलोय का फेस पैक आपके बहुत काम आ सकता है।

तेज़ धूप और पसीने से स्किन क्यों हो जाती है बेजान – गर्मी में स्किन से जुड़ी दिक्कतें बहुत आम हो जाती हैं। धूप की वजह से सनबर्न हो सकता है, ज्यादा पसीना आने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिससे मुंहासे और रैशेज़ होने लगते हैं। ऊपर से बार-बार चेहरा धोने से स्किन की नैचुरल ऑयलिंग खत्म हो जाती है, जिससे चेहरा सूखा और डल दिखने लगता है। इसके अलावा गर्म हवाओं और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर धूल और गंदगी जम जाती है। जब ये स्किन की सतह पर ही रह जाती है तो धीरे-धीरे वो डेड स्किन में बदल जाती है और चेहरा अपनी चमक खो देता है। यही वजह है कि गर्मियों में चेहरे को चमकदार बनाए रखना वाकई में एक चैलेंज बन जाता है। अगर इस वक्त सही स्किनकेयर रूटीन न अपनाया जाए तो डैमेज और भी ज़्यादा बढ़ सकता है।

गिलोय क्यों है गर्मियों की स्किन प्रॉब्लम्स का नेचुरल इलाज – गिलोय एक ऐसी औषधि है जिसे आयुर्वेद में बहुत ही फायदेमंद माना गया है। इसका असर न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाने में है बल्कि स्किन पर भी यह कमाल करता है। गिलोय में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं, दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और चेहरे को गहराई से साफ करते हैं।गर्मी के मौसम में गिलोय चेहरे की स्किन को ठंडक देता है, जिससे जलन और रैशेज़ से राहत मिलती है। जो लोग गर्मियों में बार-बार पिंपल्स और एक्ने से परेशान रहते हैं, उनके लिए भी गिलोय का फेस पैक बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन की डेड सेल्स हटती हैं और नया ग्लो नजर आता है। सबसे खास बात ये है कि ये पूरी तरह से नेचुरल है, तो किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का डर नहीं होता।

The post गर्मी में चेहरा कैसे रखें ग्लोइंग और बेदाग? आज़माएं ये देसी गिलोय फेस पैक appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/how-to-keep-your-face-glowing-and-spotless-in-summer-try-this-desi-giloy-face-pack/

Post a Comment