रायपुर । रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मंदिर हसौद के वार्ड 7 तथा आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत कार्यालय छतौना तथा नवागांव का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्राप्त आवेदनों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ सिंह ने आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन तथा एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

The post जिले में सुशासन तिहार का सुचारू रूप से हो रहा आयोजन : कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/good-governance-festival-is-being-organised-smoothly-in-the-district-collector-dr-gaurav-singh/