दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संघठन (सेक्रो) रायपुर की अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह द्वारा

निबंध एवं ड्राइंग /पेंटिंग प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया*

रायपुर- 26 अप्रैल, 2025 l दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संघठन, रायपुर द्वारा रायपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चो (समूह 1 – 06 वर्ष से 09 वर्ष, समूह 2 – 09 वर्ष से 12 वर्ष , समूह 3 – 12 वर्ष से 15 वर्ष ) के मध्य निबंध एवं ड्राइंग /पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।


प्रतियोगिता में विजेता 30 छात्रो/छात्राओ को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संघठन, रायपुर द्वारा दिनांक 25.04.2025 को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया । यह आयोजन अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमे उपाध्यक्षा सेक्रो श्रीमती अदिति अग्रवाल, सचिव सेक्रो श्रीमती राशि गुप्ता, सह सचिव श्रीमती अमृता शाह सहित अन्य सेक्रो सदस्याएँ उपस्थित रही।

The post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संघठन (सेक्रो) रायपुर की अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह द्वारा appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/by-mrs-shikha-singh-president-south-east-central-railway-women-welfare-association-secrow-raipur/

Post a Comment