जवानाें ने  नारायणपुर के गट्टाकाल जंगल में पांच किलो का कुकर आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय

नारायणपुर। नारायणपुर जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत गट्टाकाल के जंगल पहाड़ी रास्ते में सशस्त्र बल के जवानों ने सर्चिंग अभियान के दौरान बुधवार शाम पांच किलो वजनी कुकर प्रेशर आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने यह आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था। आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 16 से अधिक आईईडी जप्त किया जा चूका है।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि 15 अप्रैल को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गट्टाकाल और आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।इस दौरान गट्टाकाल के जंगल पहाड़ी रास्ते में 5 किलो का एक कुकर आईईडी बरामद किया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया।

The post जवानाें ने  नारायणपुर के गट्टाकाल जंगल में पांच किलो का कुकर आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/the-soldiers-recovered-and-deactivated-a-5-kg-cooker-ied-in-gattakal-forest-of-narayanpur/

Post a Comment