अक्षय तृतीया आज मनाई जाएगी और इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व हमारे धर्म शास्त्रों में बताया गया है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद महत्व है। अत्यंत शुभ और पुण्यदायी माना जाने वाले ये पर्व हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर किया गया दान और पूजा कई गुना फल प्रदान करते हैं. खासकर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। हम आपको बता रहे हैं अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है।
अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है और वह शुभ तिथि आज है। आज मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेरजी की पूजा करने से विशेष लाभ होगा। अक्षय तृतीया पर अबकी बार अक्षय योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस शुभ संयोग में पूजा करने से आपको अभीष्ठ फल की प्राप्ति होगी और आपका हर कार्य सिद्ध होगा। हम आपको बता रहे हैं अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है। इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से आपको पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होगा। साथ ही आपको बताते हैं इस दिन सोने चांदी की खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है।
अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक
अक्षय तृतीया 29 अप्रैल यानी मंगलवार शाम को 5 बजकर 32 मिनट पर लग चुकी है। इसका समापन आज दोपहर में 2 बजकर 13 मिनट पर होगा। शास्त्रों में बताई गई उदया तिथि की मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया की पूजा और दान पुण्य के कार्य आज किए जाएंगे। आज की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक है। उसके बाद दोपहर में अक्षय तृतीया की पूजा का मुहूर्त 11 बजकर 1 मिनट से 12 बजे तक है। इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से आपको अक्षय फल और मां लक्ष्मी की असीम अनुकम्पा प्राप्त होगी।
अक्षय तृतीया की पूजाविधि
आज भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का दिन है। सुबह उठकर स्नान करें और लाल कपड़े पहनें। घर के मंदिर को साफ करें और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित करें। उन्हें गंगाजल से स्नान कराएं। फिर रोली, चंदन, अक्षत, फूल, धूप और दीप अर्पित करें। उसके बाद मां लक्ष्मी को उनका प्रिय भोग अर्पित करें। शाम के वक्त मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से आपको धन संपत्ति मे अक्षय वृद्धि होने का आशीष मिलेगा।
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय आज 30 अप्रैल 2025 की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। इस दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अगर सोना आपके बजट में नहीं है तो आप इस दिन मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुएं जैसे जौ, पीली कौड़ी और दक्षिणावर्ती शंख भी घर ला सकते हैं। इनको लाने से भी आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
सोना न खरीद पाएं तो क्या करें?
हर किसी के लिए सोना खरीदना संभव नहीं होता। लेकिन चिंता न करें, क्योंकि आप चांदी, जौ, कौड़ी, घड़ा, मटका या कोई घरेलू वस्तु भी खरीद सकते हैं। कोई नया काम शुरू करें, निवेश करें या ज़रूरतमंद को दान करें, ये सब भी अक्षय फल देते हैं।
क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया और क्या है इसका महत्व?
अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज भी कहा जाता है, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन त्रेतायुग की शुरुआत, भगवान परशुराम का जन्म, और गंगा का धरती पर आगमन हुआ था। यही नहीं, महर्षि वेदव्यास ने इसी दिन भगवान गणेश को महाभारत सुनाना शुरू किया था, और श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को धन-समृद्धि का आशीर्वाद दिया था।
The post Akshaya Tritiya 2025 Puja Muhurat : आज अक्षय तृतीया पर पूजा शुभ मुहूर्त देखें, जानें किस तरह पूजा करने पर खुश होंगी मां लक्ष्मी appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/akshaya-tritiya-2025-puja-muhurat-see-the-auspicious-time-of-worship-on-akshaya-tritiya-today-know-how-goddess-lakshmi-will-be-happy-by-worshiping/