रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल से सदन की शुरुआत हुई। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बजट में सम्मिलित सड़क और पुल पुलिया को लेकर विधायक शेषराज हरवंश ने प्रश्न किया। उन्होंने डिप्टी सीएम और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव से प्रश्न किया कि साल 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में पामगढ़ विधानसभा में कितने सड़क निर्माण पुल पुलिया निर्माण को बजट में शामिल किया गया। जिसका जवाब लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव दे रहे हैं।
The post CG Budget Session LIVE : तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/cg-budget-session-live-proceedings-of-the-third-day-begin/