CG Big BREAKING:  शराब प्रेमियाें के लिए बुरी खबर, 15 दिन तक बंद रहेगी शराब दुकानें, पढ़ें क्या है कारण

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर  आज 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश मंगलवार की देर शाम काे आबकारी विभाग द्वारा जारी किया गया है।

महामाघी पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल 6 शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। संबंधित जिलों के प्रशासन को इसका सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।

राजिम कुंभ कल्प मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं। धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस दौरान शराब की अवैध बिक्री न हो। इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु दोनों ही संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाना एक सकारात्मक पहल है, जिससे मेले की गरिमा बनी रहेगी और श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो सकेंगे।

The post CG Big BREAKING:  शराब प्रेमियाें के लिए बुरी खबर, 15 दिन तक बंद रहेगी शराब दुकानें, पढ़ें क्या है कारण appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/cg-big-breaking-bad-news-for-liquor-lovers-liquor-shops-will-remain-closed-for-15-days-read-the-reason/

Post a Comment