भिलाई नगर । दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सीएसपी ऑफिस छावनी के समीप पावर हाउस ओवर ब्रिज पर टाउनशिप से नंदिनी रोड उतारते हुए विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवका काे अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे चालक भी ड्राइविंग सीट पर फंस गया , सूचना के बाद माैके पर पहुंचे छावनी पुलिस ड्रायर काे बाहर निकाला गया।

छावनी पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक आज सुबह करीब 8 बजे पावर हाउस ओवर ब्रिज पर टाउनशिप से नंदिनी रोड उतारते हुए विपरित दिशा से हाईवा क्रमांक सीजी 0 7 सी एन 2697 के चालक ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 AE 0907 के चालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक सवार का एक पैर कटकर अलग हो गया, उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद हाईवा अनियंत्रित होकर आगे लगे खंभे पर जा घुसा। इस दुर्घटना में हाईवा का ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर ही फस गया है। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद छावनी पुलिस ने बाहर निकाला। इस भयानक हादसे में बाइक सवार के शरीर के अवशेष भी घटनास्थल पर पड़े हुए हैं और देखने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
The post CG Accident News: विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक का एक पैर कटा appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/cg-accident-news-a-truck-coming-from-the-opposite-direction-hit-a-biker-one-leg-of-the-young-man-was-cut-off/