पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस : एसआईटी की टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर काे हैदराबाद से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई  की है। एसआईटी टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को रविवार की देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया l एआईटी आराेपित सुरेश चंद्राकर से पूछताछ कर रही  है l

उल्लेखनीय है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी की रात से लापता थे तथा शुक्रवार 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाले परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। इससे पहले पुलिस ने मुकेश के चचेरी भाई रितेश चंद्राकर सहित 2 और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं अब रविवार की देर रात गठित एसआईटी की टीम ने आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार किया है, जिससे टीम कड़ी पूछताछ कर रही है।

The post पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस : एसआईटी की टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर काे हैदराबाद से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/journalist-mukesh-chandrakar-case-sit-team-arrested-absconding-main-accused-suresh-chandrakar-from-hyderabad-interrogation-continues/

Post a Comment