ऑपरेशन साइबर शील्ड : म्यूल बैंक अकाउंट मामले में 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार, अब तक 72  हिरासत में

रायपुर । रायपुर रेंज सायबर सेल ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। म्यूल बैंक अकाउंट मामले में सिविल लाइन स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 72 आरोपियाें काे हिरासत में  लिया गया हैं।


रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने साइबर थाना पुलिस को म्यूल अकाउंट खोलने और ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी के तहत पिछले दिनों 20 से अधिक टीमें बनाकर छत्तीसगढ़ समेत अलग अलग राज्यों में 50 से अधिक स्थानों में छापेमार कार्रवाई की गई थी। टीम ने म्यूल बैंक खाता धारक, ब्रोकर समेत कुल 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन के 4 बैंक अधिकारियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद साेमवार की देर शाम  सिविल लाइन थाना में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

The post ऑपरेशन साइबर शील्ड : म्यूल बैंक अकाउंट मामले में 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार, अब तक 72  हिरासत में appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/operation-cyber-shield-4-bank-officials-arrested-in-mule-bank-account-case-72-detained-so-far/

Post a Comment