राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर बने आईएएस,  संवाद के डीपीआर अजय अग्रवाल का हुआ आईएएस अवार्ड

रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस  अवार्ड हो गये हैं। डीपीआर अजय अग्रवाल, सौमिल चौबे सहित 14 अफसरों की डीपीसी  दिल्ली में हुई।
जिन अफसरों का आईएएस अवार्ड हुआ है, उसमें पिछली बार आईएएस अवार्ड से वंचित रह गये संतोष देवांगन व हीना नेताम भी शामिल हैं। वहीं अजय अग्रवाल, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, सौमिल रंजन चौबे, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादूर पंच का आईएएस अवार्ड हुआ है।
वहीं सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक व तीर्थराज अग्रवाल का आईएएस अवार्ड नहीं हुआ है। सौम्या चौरसिया कोल घोटाला मामले में जेल में हैं, जबकि आरती वासनिक के खिलाफ पीएससी घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज है और विभागीय जांच चल रही है। वहीं, तीर्थराज अग्रवाल का प्रमोशन लिफाफे में बंद है, लेकिन उनके खिलाफ चल रही जांच को राज्य शासन ने समाप्त कर दिया है और उन्हें क्लीन चीट दे दी है। एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है, और कोर्ट के निर्णय के बाद उनका प्रमोशन भी संभव है। आज डीपीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल भी शामिल थे।

The post राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर बने आईएएस,  संवाद के डीपीआर अजय अग्रवाल का हुआ आईएएस अवार्ड appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/14-officers-of-state-administrative-service-became-ias-samvads-dpr-ajay-agrawal-got-ias-award/

Post a Comment