जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव  : प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में आज हिस्सा ले रहे युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है, ” जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन।”

उल्लेखनीय है कि केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह मतदान शुरू गया। दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर मतदाता का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद होगा। इस चरण में कश्मीर घाटी की 15 और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है। 25.78 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना की किस्मत दांव पर है।

The post जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव  : प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/jammu-and-kashmir-assembly-elections-prime-minister-modi-appeals-to-voters-to-participate-enthusiastically-in-the-elections/

Post a Comment