मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ
उद्योगों की स्थापना की राह हुई आसान, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके
पोर्टल पर एक बार आवदेन से ही सभी विभागों का मिलेगा क्लीयरेंस
ऑफलाइन मोड में किसी भी कार्यालय जाने की नहीं होगी आवश्यकता
उद्योग स्थापना के लिए किन विभागों से लेना होगा क्लीयरेंस, यह जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी
सिंगल क्लिक पर देखी जा सकेगी आवेदन की स्थिति
रायपुर, 02 जुलाई 2024
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विभिन्न मौकों पर कहा है कि उद्योगों की स्थापना से न केवल प्रदेश का विकास होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया जितनी अधिक पारदर्शी और आसान होगी, उद्यमी उतने ही अधिक आकर्षित होंगे और निवेश बढ़ने से आर्थिक विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उद्योगों की स्थापना को सुगम बनाने वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा पुराने पोर्टल को अपग्रेड करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 तैयार किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री धीरेन्द्र तिवारी, सचिव श्री पी दयानंद और उद्योग विभाग के संचालक श्री अरूण प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।