छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका 31 को पदभार ग्रहण करेंगे Ramen Deka

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल श्री रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था। रमन डेका वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। असम निवासी रामेन डेका की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है। वे 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं और दो बार बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं। 2009 में वे पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थे, इसके बाद 2014 में दोबारा सांसद बने।

श्री रामेन डेका लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे, साथ ही डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं। श्री रामेन डेका विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे। 2006 में श्री रामेन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है और राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रूचि रखते हैं।

खबर है कि वे 31 जुलाई को रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे।


Post a Comment