क्षेत्र के किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ के बीच बाइक रैली करेंगे गृहमंत्री!


दुर्ग। बेमौसम किसानों पर आफत की बारिश ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सहित छतीसगढ़ के कई इलाकों में रात को हुए वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हाल फिलहाल फसल उतनी भी बढिय़ा नहीं थी। सितंबर में हुई बारिश ने किसानों की लाज बचाई थी, लेकिन फसल काटने के बाद किसानों का सोना पानी भरे खेतो में देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए। लेकिन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा रिसाली निगम चुनाव के मद्देनजर बाइक रैली कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसे जोगी कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र बंजारे ने गृह मंत्री के इस रैली के औचित्य पर सवाल उठाया है और कहा कि बेमौसम बारिश से किसान परेशान है,भारतमाला परियोजना में किसानों के साथ मुआवजा पर भेदभाव हो रहा है, बीती रात की बारिश में क्षेत्र के किसानों को चिंता में डाल दिया है लेकिन गृहमंत्री की संवेदना किसानों की प्रति नहीं है, यह साफ जाहिर हो रहा है।

वही छग प्रगतिशील किसान संगठन के अंडा परिक्षेत्र अध्यक्ष ढालेश साहू ने कहा कि केंद्र में बैठी अडिय़ल मोदी सरकार ने किसानों से क्षमा याचना कर तीन कृषि बिल वापस ले लिए, और इधर कांग्रेस सरकार के मंत्री अपनी एक रैली किसानों के समर्थन में रोक नहीं पा रहे। पहले राजस्व अमले को किसानों को हुए क्षति की गणना कराने धरातल पर उतारे फिर रैली करें। चुनाव जीते महापौर बनाएं किसी ने नहीं रोका है, लेकिन किसानों की भी चिंता करे रैली की इतनी जल्दी क्या है। आपको बता दें कि बीती रात में बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी करने की घोषणा की है जिसके चलते खेतों में रखे धान भीगने से खासा नुकसान हुआ है। आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजे की गणना होगी। लेकिन किसानों के लिए प्रशासन से लडऩा मुसीबत से कम नहीं रहता।

Post a Comment