अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के आखिरी सप्ताह में भारत के दौरे पर आएंगे। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है कि राष्ट्रपति ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर होंगे। इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ होंगी।
राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा से अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।