जीवन कौषल की समीक्षा बैठक में साझा किये गये अनुभव

सूरजपुर /कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विष्वनाथ रेड्डी, जिला मिषन समन्वयक श्री शषिकांत सिंह की उपस्थिति में परियोजना ’’विजयी सषक्त बालिका सफल जीवन की ओर’’ के अंतर्गत संचालित जीवन कौषल सत्र की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयो की अधीक्षिकाओं एवं षिक्षिकाओं ने अपने-अपने जीवन कौषल के अनुभव, सफलता की कहानी, चुनौतियों एवं अनुभवों के आधार पर आगामी कार्यो के लिए योजना को सभी के बीच साझा किया तथा जीवन कौषल पर आधारित छात्राओं की गतिविधियों का पोस्टर के माध्यम से प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि जीवन कौषल के सत्रों में सहजता एवं मित्रवत् व्यवहार को अपनाकर षिक्षक हर छात्र के करीब हो सकते है। अच्छी षिक्षण नीति के लिए आवष्वक है कि छात्र आपसे जुड़ा हुआ हो जिससे आप उसकी आवष्यक्ताओं को समझते हुए प्रभावी षिक्षण कार्य कर सकतें हैं। सहायक आयुक्त श्री रेड्डी ने अपने विचार रखते हुए विभिन्न सत्रों पर छात्राओं की गतिविधियां की सराहना की एवं सभी षिक्षिकाओं को जीवन कौषल को समझकर प्रभावी योजना बनाकर आने वाले सत्रों में गतिविधियों को कराने कहा जिससे और अधिक प्रगति को हासिल किया जा सके।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नाजिया परवीन के द्वारा किया गया। बैठक में ए.पी.सी. रवि सिंह, दिनेष द्विवेदी, विकासखंड षिक्षा अधिकारी भैयाथान, बी.आर.सी. प्रतापपुर एवं भैयाथान, समस्त कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयो की अधीक्षिकाएॅ एवं षिक्षिकाएॅ उपस्थित थे।

Post a Comment