145 जरूरतमंद लोगों को मिला नि:शुल्क कृत्रिम हाथ

रायपुर
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से पहुंचे जरूरतमंद 145 लोगों को कृत्रिम हाथ वितरण रोटरी क्लब की ओर से किया गया।  जिन लोगों को कृत्रिम हाथ प्राप्त हुआ,उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि अब उन्हे कोई नि:शक्त नहीं कहेगा। नि:शुल्क एलएन-4 कृत्रिम हाथ वितरण शिविर सभी जगहों से आाने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  रखा गया था। भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव के साथ रो. हरजीत हूरा (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर-3261),रो. रणजीत सिंह सैनी (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर-3261) प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

शासकीय प्राथमिक शाला नेहरूनगर भिलाई में रोटरी क्लब रायपुर रायल, रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर व रोटरी क्लब जामनगर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से पहुंचे 145 जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम हाथ वितरित किए गए। जिनका दिसंबर माह 2019  में रजिस्टे्रशन हो चुका था। नाप जोख के बाद उच्च तकनीक युक्त एलएन-4 कृत्रिम हाथ तैयार करवाया गया। यह उन लोगों के लिए संभव था जिनका कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम 4-5 इंच का हिस्सा सलामत था। वितरित कृत्रिम हाथ सहज, मजबूत, टिकाऊ व बहुपयोगी है। इससे 10 से 12 किलो का वजन उठाया जा सकता है। इसकी तीन उंगलिया स्थाई है, जबकि दो उंगलिया हिलाई जा सकती है। यह लगभग 400 ग्राम वजनी है, इसे लगाकर साइकिल भी चलाई जा सकती है। लिख-पढ़ सकने में भी सुविधा होगी।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करना उन्हे नया जीवन प्रदान करने के समान है। ऐसी सेवा भावना के साथ जुड़कर कार्य करने वाले लोग या संस्था भी दूसरों के लिए प्रेरणादायक व मार्गदर्शक बन जाते हैं। शिविर में रो. मधुर अग्रवाल अध्यक्ष, रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर, रो. इरफान बुखारी अध्यक्ष, रोटरी क्लब रायपुर रायल, रो. सोम अग्रवाल, सचिव रोटरी क्लब रायपुर रायल, रो. गौरव अग्रवाल सचिव रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर, रो. मनोज जैन, रो. सुशील जैन, रो. प्रशांत बंसल, रो. अभिनय सिंग एवं कृत्रिम हाथ लाभार्थी के परिजन तथा गणमान्य जन उपस्थित थे।



Post a Comment