हाल ही में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना ने 56 सीटों पर, कांग्रेस ने 44 सीटों पर और शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की। किसी भी दल को बहुमत हासिल नहीं होने की वजह से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।
गूगलकुछ समय बाद रातों-रात एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन किया। हालांकि यह सरकार ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और सर्वोच्च न्यायालय के फ्लोर टेस्ट के फैसले के चलते पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर फ्लोर टेस्ट से पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
गूगलदेवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देते ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम का ऐलान किया। जिसके बाद शपथ ग्रहण को लेकर शिवसेना ने एक दमदार ऐलान किया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने दमदार ऐलान करते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी आमंत्रित करेंगे।
(सोर्स- ज़ी न्यूज़ डॉट कॉम)