पंजाब में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई , एडीजीपी विजिलेंस समेत तीन अधिकारी निलंबित

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के चीफ निदेशक एडीजीपी समेत तीन आला अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई में कोताही तथा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों पर समाय पर कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप में सरकार ने यह कार्रवाई की है।

जिन अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित किया गया है उनमें विजिलेंस के चीफ निदेशक एडीजीपी एसपीएस परमार, फ्लाइंग स्क्वॉयड एआईजी स्वर्णदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी हरप्रीत सिंह शामिल हैं।

विजिलेंस चीफ एसपीएस परमार 1997 बैच के सीनियर आईपीएएस अधिकारी हैं। उन्हें 26 मार्च को विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। तब सरकार ने जी. नागेश्वर राव को हटाया था। उस वक्त परमार एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर थे। इनकी जगह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी एनआरआई प्रवीण कुमार को विजिलेंस ब्यूरो की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा वह एडीजीपी इंटेलिजेंस की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

The post पंजाब में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई , एडीजीपी विजिलेंस समेत तीन अधिकारी निलंबित appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/action-against-corruption-in-punjab-three-officers-including-adgp-vigilance-suspended/

Post a Comment