रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है। केंद्रीय एजेंसी ने भिलाई स्थित उनके निवास पर आज सुबह से छापेमारी कर रही है। कांग्रेस नेता के घर सहित कुल 14 लोकेशंस पर ईडी ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने चैतन्य बघेल के यहां भी छापा मारा है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है।
ईडी छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जांच कर रही है। मामले को लेकर ED, ACB में FIR दर्ज कराई गई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
The post CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड, सुबह से चल रही छापेमारी appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/cg-big-breaking-ed-raids-the-house-of-former-chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-raids-are-going-on-since-morning/