रायपुर । राजधानी के डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता सभी आरोपों से दोषमुक्त हो गए हैं। विभागीय जांच में उन्हें पूरी तरह से निर्दोष पाया गया है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय विभाग द्वारा बीती देर शाम जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर 17 आरोप लगाए गए थे, जिनमें से कोई भी आरोप प्रमाणित नहीं हो पाया, जिसके बाद विभागीय जांच को समाप्त कर दिया गया और सभी मामलों को नस्तीबद्ध कर दिया गया।
डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 50 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप था। इसके अलावा, 14 दिसंबर 2015 से 2 अगस्त 2018 के बीच रायपुर स्थित पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया, अपात्र लोगों की भर्ती की और अन्य कई शिकायतें राज्य सरकार को प्राप्त हुई थीं।
The post डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता विभागीय जांच में हुए दोषमुक्त appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/dr-puneet-gupta-the-then-superintendent-of-dks-hospital-was-acquitted-in-the-departmental-inquiry/