छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष  अंजय शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने कुनकुरी सदन में एसोसिएशन द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा जशपुर जिले के ज़रूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में ऐसी भागीदारी सराहनीय है।

मुख्यमंत्री श्री साय को एसोसिएशन द्वारा गर्मियों में ट्रांसपोर्ट यार्ड में शीतल पेयजल एवं अन्य राहत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा आगामी सामूहिक विवाह आयोजन की योजना की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति एसोसिएशन की सक्रियता की सराहना की।

The post छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/officers-of-chhattisgarh-cement-transport-association-met-the-chief-minister/

Post a Comment