बलरामपुर। जिले के विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मृत दोनों लोगों की शिनाख्त आज शनिवार को पुलिस के द्वारा कर ली गई है। दोनों लखपति पोया, (40 वर्ष) रामाशंकर पोया, (45 वर्ष) रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम जनकपुर के निवासी थे। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।
ज्ञात हो, बीते शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे रामाशंकर अपनी बेटी की शादी की कार्ड बांटकर दोनों चाचा-भतीजा लौट रहे थे। इसी दौरान विजयनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के उड़ू नाला के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद बॉडी को आज परिजनों को सौंप दिया गया है।विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।
The post ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/truck-motorcycle-collision-uncle-nephew-died/