गाजा पट्टी । आतंकवादी समूह हमास ने साफ कर दिया है कि संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के दूसरे चरण के समझौते के लिए फिलहाल कोई बातचीत नहीं होगी। ना ही वह इजराइल का प्रस्ताव मानेगा। आतंकी समूह के प्रवक्ता हाजेम कासेम ने बयान में कहा है कि इजराइल पहले चरण के समझौते में 42 दिन का विस्तार चाहता था।
द यरुशलम पोस्ट के अनुसार, हमास प्रवक्ता कासेम ने कहा कि बंधक समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ाने के इजराइल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हमास और इजराइल के बीच संघर्ष विराम समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो रहा है। अच्छी बात यह है कि औपचारिक रूप से युद्ध में लौटने के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इस बीच अमेरिका ने इजराइल को लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर की संभावित हथियार बिक्री को मंजूरी दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पेंटागन ने कहा कि कांग्रेस को अधिसूचित किया यह पैकेज मानक विधायी समीक्षा प्रक्रिया से परे है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसने इजराइल के साथ 2.04 अरब डॉलर के हथियार सौदे को मंजूरी दी है।
The post हमास का संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर बातचीत करने से इनकार appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/hamas-refuses-to-negotiate-second-phase-of-ceasefire/