कटघाेरा में 113 लीटर महुआ और 100 पाव अंग्रेजी शराब बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

काेरबा।  कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी बीच हाेली पर्व के पहले  पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 लीटर महुआ शराब और 100 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। अलग-अलग स्थानों से इस मामले में एक महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

कटघोरा थाना प्रभारी ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांति और खुशी से मनाएं। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक कार्यों में शामिल होने से बचें।

The post कटघाेरा में 113 लीटर महुआ और 100 पाव अंग्रेजी शराब बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/113-liters-of-mahua-and-100-quarters-of-english-liquor-recovered-in-katghora-6-accused-arrested/

Post a Comment