रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर साेमवार काे पहले चरण के लिए मतदान हुआ। पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 ब्लॉकों में मतदान संपन्न हुआ। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं देर रात तक मतगणना चलती रही। कई जगह के परिणाम भी आए हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव आयाेग द्वारा देर रात करीब 1:30 बजे पूरे प्रदेश के रुझान के अनुसार प्रथम चरण में कुल जिला पंचायत 162 के चुनाव हुए जिसमें परिणाम 140 सीटों के प्राप्त हुए हैं जिसमें भाजपा समर्थित 109, कांग्रेस 24, निर्दलीय 6 व गोंगपा 1 सीट प्राप्त की है।
The post CG Breaking : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: देर रात तक चली वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानाें में भाजपा समर्थित 109 प्रत्याशियाें ने लहराया जीत का परचम appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/cg-breaking-three-tier-panchayat-elections-in-chhattisgarh-109-bjp-supported-candidates-hoisted-the-flag-of-victory-in-the-initial-trends-of-vote-counting-that-continued-till-late-night/