दंतेवाड़ा । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से भाजपा अधिकृत पत्याशी दीपक बाजपेयी प्रतिदिन की तरह अपने जनसम्पर्क के दौरान ग्राम बड़े कारली जा रहे थे इस दौरान सड़क पर एक दुपहिया वाहन सवार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जो गंभीर रूप से घायल था ।दीपक बाजपेयी ने तत्काल घायल ग्रामीण के परिजनों से संपर्क कर दुर्घटना के बारे में बताया और उसे अस्पताल पहुँचाया ।
घायल ग्रामीण के परिवाजनों ने दीपक बाजपेयी का आभार व्यक्त किया । घायल ग्रामीण ने बताया की वो अपने दुपहिया वाहन से जा रहा था तब भैंस से टकरा कर वो गिर पड़ा और घायल हो गया वहा से जा रहे दीपक बाजपेयी ने उसके परिवारजनों को सूचित कर अपने कार में अस्पताल पहुँचाया है । दीपक बाजपेयी निरंतर जरूरतमंदो की मदद करते रहते है अब भाजपा ने उन्हें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, वे पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा, बीजापुर विधानसभा प्रभारी जैसे भाजपा संगठन के कयी महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य कर चुके है। उनकी छवि एक कुशल संगठनकर्ता एवं अनुभवी व्यक्तिव के रूप में स्थापित है जिसका लाभ निश्चित तौर पर उन्हें जिलापंचायत चुनाव में मिलेगा।
The post सड़क पर पड़े घायल युवक को दीपक ने पहुंचाया अस्पताल appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/deepak-took-the-injured-man-lying-on-the-road-to-the-hospital/