रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीती आधी रात तीसरे चरण के मतगणना के पश्चात अभी तक 147 सीटों में से 143 सीटों के परिणाम घोषित किये गए हैं।
भाजपा के पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने जानकारी दी है कि 143 सीटों के परिणाम प्राप्त हुए हैं जिसमें भाजपा 103 सीटों पर विजय प्राप्त की है। पूरे परिणाम आज शाम तक प्राप्त होंगे, परंतु अब तक हुए रुझान के अनुसार लगभग सभी जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे।
आज आरओ को रिपोर्ट सौंपेंगे मतदान दल
प्रदेश के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के साथ चुनाव संपन्न हो गया है।पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए फाइनल नतीजे घोषित हो गए हैं। इसके बाद अब तीसरे चरण के चुनाव के फाइनल नतीजों का इंतजार है, जो आज 24 फरवरी को घोषित हो जाएंगे। हालांकि पोलिंग बूथ पर ही देर रात तक वोटों की गिनती के बाद पंचायतों के नतीजे आए हैं।आज मतदान दल सारी रिपोर्ट लेकर ब्लॉक मुख्यालयों में पहुंचेंगे और रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे।
दो चरणों के चुनाव का ये है परिणाम
जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। जबकि पहले चरण के चुनाव में 140 सीटों पर हुए मतदान में से 109 सीटों पर भाजपा और समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। बीजेपी के दावों के मुताबिक 414 सीटों पर हुए चुनाव में 309 सीटों पर बीजेपी और समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। हालांकि फाइनल नतीजों के बाद आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।
The post त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : तीसरे चरण में भाजपा को आधी रात तक 103 सीटाें पर मिली जीत – सौरभ सिंह appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/three-tier-panchayat-elections-2025-bjp-won-103-seats-in-the-third-phase-till-midnight-saurabh-singh/