Big Breaking News Today : अभिनेता सैफ अली पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने आज सुबह संदिग्ध को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली । मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के महाराष्ट्र के ठाणे से फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपित ने हमले को अंजाम देने की बात कबूली है। बांद्रा अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार वार किया था। गंभीर रूप से घायल सैफ को समय रहते लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई और अब खतरे से बाहर हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपित विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपा रहा था। वह रेस्तरां में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस आरोपित के बारे में पड़ताल कर रही है।

इससे पहले शनिवार शाम सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से आरपीएफ ने हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। उसे शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में पता चला कि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसे किसी अन्य मामले में हिरासत में लिया गया है।

The post Big Breaking News Today : अभिनेता सैफ अली पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने आज सुबह संदिग्ध को किया गिरफ्तार appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/big-breaking-news-today-mumbai-police-arrested-the-suspect-this-morning-in-the-attack-case-on-actor-saif-ali/

Post a Comment