रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (रविवार) अपराह्न में 3.30 बजे सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में लगभग 137 करोड़ रुपये की लागत से जिले के कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। इसमें विशेष कार्य, संयुक्त जिला कार्यालय भवन का भूमिपूजन, जिला चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में बीपीएचयू भवन निर्माण और जिला चिकित्सालय के लिए आईपीएचएल भवन निर्माण का भूमिपूजन, जिले में लगभग 8 करोड़ की लागत से गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन विशेष रूप से शामिल है।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के निर्माण से जिले के सभी विभागों के कार्यालय एक ही स्थान पर होंगे, जिससे सभी नागरिकों को एक ही स्थान में सभी कार्य हो जाएंगे। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के निर्माण से जिला स्तर का हॉस्पीटल सेटअप स्थापित होगा। सभी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने से जिले के नागरिकों को अन्य शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसी प्रकार गोदाम निर्माण से धान खरीद के दौरान संग्रहण कार्य में सुविधा मिलेगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
The post मुख्यमंत्री साय आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 137 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमिपूजन -लोकार्पण appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/chief-minister-sai-will-today-perform-bhoomi-pujan-and-inauguration-of-works-worth-rs-137-crore-in-sarangarh-bilaigarh-district/