भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर। नई दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री, विधायक व भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इस दौरान विधायक अजय चन्द्राकर ने कुरूद विधानसभा के ग्राम उमरदा में 84.10 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। साथ ही वर्चुअल कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक लैब की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू जी, महासमुंद सांसद  रूपकुमारी चौधरी जी और प्रदेश उपाध्यक्ष  शिवरतन शर्मा  भी उपस्थित रहे।

The post भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई appeared first on Pratidin Rajdhani.



source https://pratidinrajdhani.in/bjp-mla-ajay-chandrakar-met-union-minister-jp-nadda-and-wished-him-on-his-birthday/

Post a Comment