रायपुर। रायपुर के आमानाका थाना ने कार्यवाही करते हुए एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पैसे लेकर धोखाधडी करने वाली मां -बेटी काे गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अजीत मिश्रा निवासी कचंन विहार कालोनी डुमर तालाब जो डुमर तालाब के गौरीशंकर मंदिर में पुजारी का काम करते है जहां पर मंदिर में आने -जाने के दौरान आरोपिया पूनम नेहाल व उसकी लडकी संजना नेहाल से मुलाकात हुआ जो अपने आप को एम्स अस्पताल में काम करना बताकर एंव बडे-बडे अधिकारीयो से पहचान होना बताकर एम्स अस्पताल में मंदिर में पुजारी का पद निकलना बताकर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का पद निकलना बताकर प्रार्थी अजीत मिश्रा से पुजारी के पद की सरकारी टीचर नौकरी लगवाने के नाम पर व उनके रिश्तेदार प्रिया त्रिपाठी व निर्देश त्रिपाठी का नौकरी कम्प्यूटर के पद पर लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 मे कुल 11 लाख 16 हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी व उनके रिस्तेदारो का सरकारी नौकरी नहीं लगया। नौकरी नहीं लगने व काफी समय होने पर प्रार्थी के द्वारा आरोपीया एवं उसकी बेटी से नौकरी के नाम पर दिये गये उक्त पैसो को वापस मांगने पर 04 लाख रूपये वापस किया गया और बचे हुये रकम 07 लाख 16 हजार रूपये को वापस करने में 02 सालो से टाल-मटोल कर प्रार्थी को घुमाया जा रहा था, जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमक 340/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया । आरोपिया एंव उसकी बेटी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियान में पूनम निहाल पति श्याम निहाल उम्र 44 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर छ0ग0 2. संजना निहाल पिता श्याम निहाल उम्र 22 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना आमानाका रायपुर शामिल है।
The post एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार appeared first on Pratidin Rajdhani.
source https://pratidinrajdhani.in/mother-daughter-duo-arrested-for-duping-people-in-the-name-of-getting-jobs-in-aiims/