मुख्यमंत्री श्री साय से जिला सतनामी सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाक़ात Rajnandgaon District Satnami Service Committee


रायपुर, 08 जुलाई 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से रवीवार शाम यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में विधायक गुरु खुशवंत साहेब (MLA Guru Khuswant Saheb) के नेतृत्व में जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव (Rajnandgaon District Satnami Service Committee) के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय को प्रतिनिधिमंडल द्वारा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि  के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया । इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री युवराज ढिरहेर, संजीव बंजारे, करण कोसरे, कमल लहरे, गंगा बंजारे तथा ऋषि खरे आदि शामिल थे।

Post a Comment