बाघों ने चुन लिया प्रकृति का सुन्दर स्थान - मध्यप्रदेश Madhya Pradesh: Tigers have chosen a picturesque natural home. International Tiger Day

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई


पृथ्वी का सबसे सुंदर प्राणी बाघ है और बाघों का मध्यप्रदेश में डेरा है। इस बात पर  मध्यप्रदेश के लोगों को गर्व है। ठीक उसी प्रकार जैसे भारत देश को  बाघों की 3682 संख्या पर गर्व है। यह दुनिया में बाघों की कुल संख्या का 75 प्रतिशत हैं। मध्यप्रदेश के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि यहां टाइगर रिजर्व के बाहर भी बाघों की संख्या बढ़ रही है। 

आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश दुनिया को बता सकता है कि मध्यप्रदेश के लोगों को अपने  बाघों पर अभिमान है।

सर्वाधिक बाघ मध्यप्रदेश में
मध्यप्रदेश में बाघों की आबादी 526 से बढ़कर 785 पहुंच गई है। यह देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में चार-पांच सालों में 259 बाघ बढ़े हैं। यह वृद्धि 2010 में  कुल आबादी 257 से भी ज्यादा है। 

वन विभाग के अथक प्रयासों  और स्थानीय लोगों के सहयोग से जंगल का राजा सुरक्षित है।  सभी मिलकर यही संकल्प लें कि भावी पीढ़ी के लिए प्रकृति का बेहतर संरक्षण करें और  एक सह्रदय भद्र पुरुष  के रूप में  बाघों के परिवार को फलने फूलने का अनुकूल वातावरण बनाने में सहयोग करें। बाघों की पुनर्स्थापना का काम एक अत्यंत कठिन काम था, जो मध्यप्रदेश ने दिन-रात की मेहनत से कर दिखाया। 

ऐसे बना टाइगर स्टेट
बाघों की गणना हर 4 साल में एक बार होती है। वर्ष 2006 से बाघों की संख्या का आंकड़ा देखें तो वर्ष 2010 में बाघों की संख्या 257 तक हो गई थी। इसे बढ़ाने के लिए बाघों के उच्च स्तरीय संरक्षण और संवदेनशील प्रयासों की आवश्यकता थी। मध्यप्रदेश को बाघ प्रदेश बनाने की कड़ी मेहनत शुरु हुई। 

मानव और वन्यप्राणी संघर्ष के प्रभावी प्रबंधन के लिए 16 रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड और हर जिले में जिला स्तरीय रेस्क्यू स्क्वाड बनाए गए। वन्यप्राणी अपराधों की जांच के लिए वन्यप्राणी अपराध की खोज में विशेषज्ञ 16 श्वान दलों का गठन किया गया। अनाथ बाघ शावकों की रिवाल्विंग की गई है। विभिन्न प्रजातियां विशेष रूप से चीतल, गौर और बारहसिंगा का उन स्थानों पर पुनर्स्थापना किया गया, जहां वे संख्या में कम थे या स्थानीय तौर पर विलुप्त जैसे हो गए थे। राज्य स्तरीय स्ट्राइक फोर्स ने पिछले आठ वर्षों में वन्यप्राणी अपराध करने वाले 550 अपराधियों को 14 राज्यों से गिरफ्तार किया गया। इसमें से तीन विदेशी थे।

संरक्षित क्षेत्र के बाहर वन्यप्राणी प्रबंधन के लिए बजट की व्यवस्था की गई। वन्य प्राणी पर्यटन से होने वाली आय की स्थानीय समुदाय के साथ साझेदारी की गई। इन सब प्रयासों के चलते बाघ संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिली।

बाघ प्रदेश बनने के कारण
मध्यप्रदेश के बाघ प्रदेश बनने के चार मुख्य पहलू है। पहला गांवो का वैज्ञानिक विस्थापन। वर्ष 2010 से 2022 तक टाइगर रिजर्व में बसे छोटे-छोटे 200 गांव को विस्थापित किया गया। सर्वाधिक 75 गांव सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाहर किए गए।  दूसरा है ट्रांसलोकेशन। कान्हा  के बारहसिंगा, बायसन और वाइल्ड बोर का ट्रांसलोकेशन कर दूसरे टाइगर रिजर्व में उन्हें बसाया गया। इससे बाघ के लिए भोजन आधार बढ़ा। तीसरा है हैबिटेट विकास। जंगल के बीच में जो गांव और खेत खाली हुए वहां घास के मैदान और तालाब विकसित किए गए जिससे शाकाहारी  जानवरो की संख्या बढ़ी और बाघ के लिए आहार भी उपलब्ध हुआ। सुरक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव हुआ। पन्ना टाईगर रिज़र्व में ड्रोन से सर्वेक्षण और निगरानी रखी गई। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल कर अवैध शिकार को पूरी तरह से रोका गया। क्राइम इन्वेस्टीगेशन और पेट्रोलिंग में  तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ाया गया। इसका सबसे अच्छा उदाहरण पन्ना टाइगर रिजर्व है जिसका अपना ड्रोन स्क्वाड है। हर महीने इसके संचालन की मासिक कार्ययोजना तैयार की जाती है। इससे वन्य जीवों की लोकेशन खोजने, उनके बचाव करने, जंगल की आग का स्रोत पता लगाने और उसके प्रभाव की तत्काल जानकारी जुटाने, संभावित मानव और पशु संघर्ष के खतरे को टालने, वन्य जीव संरक्षण कानून का पालन करने में मदद मिल रही है।

वन्यजीव सुरक्षा के कारण  तेंदुओं की संख्या में भी मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है। देश  में 12 हजार 852 तेंदुए हैं। अकेले मध्यप्रदेश में यह संख्या 4100 से ज्यादा है। देश में तेंदुओं की आबादी औसतन 60% बढ़ी है जबकि प्रदेश में यह 80% है। देश में तेंदुओं की संख्या का 25% अकेले मध्यप्रदेश में है।

राष्ट्रीय उद्यानों का बेहतर प्रबंधन
वर्ष 2010 में  सेंट पीटर्सबर्ग बाघ सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दोगुनी कर देंगे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मध्यप्रदेश में बाघों के प्रबंधन में निरंतरता एवं उत्तरोत्तर  सुधार हुए।

बाघों की संख्या में 33% की वृद्धि चक्रों के बीच अब तक की सबसे अधिक दर्ज की गई है जो 2006 से 2010 के बीच 21% और 2010 और 2014 के बीच 30% थी। बाघों की संख्या में वृद्धि, 2006 के बाद से बाघों की औसत वार्षिक वृद्धि दर के अनुरूप थी। मध्यप्रदेश में 526 बाघों की सबसे अधिक संख्या है। इसके बाद कर्नाटक में 524 बाघों की संख्या 442 बाघों के साथ उत्तराखंड तीसरे नंबर पर था।  मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि वर्ष 2022 की समय-सीमा से काफी पहले यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने में राष्ट्रीय उदयानों के बेहतर प्रबंधन की मुख्य भूमिका है। राज्य शासन की सहायता से 50 से अधिक गाँवों का विस्थापन किया जाकर बहुत बड़ा भू-भाग जैविक दबाव से मुक्त कराया गया है। संरक्षित क्षेत्रों से गाँवों के विस्थापन के फलस्वरूप वन्य-प्राणियों के रहवास क्षेत्र का विस्तार हुआ है।

कान्हा, पेंच, और कूनो पालपुर के कोर क्षेत्र से सभी गाँवों को विस्थापित किया जा चुका है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का 90 प्रतिशत से अधिक कोर क्षेत्र भी जैविक दबाव से मुक्त हो चुका है। विस्थापन के बाद घास विशेषज्ञों की मदद लेकर स्थानीय प्रजातियों के घास के मैदान विकसित किये जा रहे हैं इससे शाकाहारी वन्य-प्राणियों के लिये वर्ष भर चारा उपलब्ध होता रहे। इसके अतिरिक्त समस्त संरक्षित क्षेत्रों में रहवास विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

मध्यप्रदेश ने टाइगर राज्य का दर्जा हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों के प्रभावी प्रबंधन में भी देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। सतपुडा टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है। 

भारत सरकार की टाइगर रिज़र्व के प्रबंधन की प्रभावशीलता मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार पेंच टाइगर रिजर्व ने देश में सर्वोच्च रैंक हासिल की है। बांधवगढ़, कान्हा, संजय और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन वाले टाइगर रिजर्व माना गया है। इन राष्ट्रीय उद्यानों में अनुपम प्रबंधन योजनाओं और नवाचारी तरीकों को अपनाया गया है।

The tiger, the most magnificent animal on earth, finds a sanctuary in Madhya Pradesh, a source of immense pride for its people. Just as India takes pride in its 3,682 tigers, constituting 75 percent of the global tiger population, Madhya Pradesh beams with joy as the tiger population flourishes, even beyond the confines of its Tiger Reserves. On this International Tiger Day, Madhya Pradesh can proudly proclaim its role as a vital haven for these majestic creatures.

Maximum number of tigers in Madhya Pradesh

The tiger population in Madhya Pradesh has surged from 526 to an impressive 785, marking the highest in the country. Over the past 4-5 years, the state has witnessed an increase of 259 tigers, surpassing the entire tiger population of 257 recorded in 2010.

The king of the jungle thrives here, thanks to the relentless efforts of the Forest Department and the unwavering support of the local community. We must all pledge to preserve nature for future generations and, with compassion, foster a nurturing environment for the tiger family to prosper. Restoring the tiger population was an arduous task, but through tireless dedication, Madhya Pradesh has successfully achieved this remarkable feat.

This is how Tiger State was formed

Tiger census is conducted once every 4 years reveals a remarkable journey of conservation in Madhya Pradesh. In 2010, The tiger population had grown to 257 since 2006. But further growth required intensive conservation and awareness efforts. Thus began a dedicated endeavor to establish Madhya Pradesh as a renowned tiger state the hard work of making Madhya Pradesh a tiger state.

To effectively manage human-wildlife conflict, 16 regional and district-level rescue squads were established across every district. Additionally, 16 specialized dog teams were formed to detect and investigate wildlife crimes. Efforts included the rewilding of orphaned tiger cubs and the reestablishment of various species such as Chital, Gaur, and Barasingha in regions where their numbers had dwindled or they had become locally extinct. Over the past eight years, the State Level Strike Force has apprehended 550 wildlife criminals from 14 states, including three foreigners, showcasing the state's unwavering commitment to wildlife protection.

Budget provision was made for wildlife management outside protected areas. Income from wildlife tourism was shared with the local community. These efforts rendered strength to tiger conservation efforts.

Reasons for becoming a tiger state

Madhya Pradesh's transformation into a tiger state hinges on four key aspects. First is the scientific relocation of villages. Between 2010 and 2022, 200 small villages within Tiger Reserves were relocated, with 75 villages moved out of the Satpura Tiger Reserve alone. Second is translocation. Species such as reindeer, bison, and wild boar from Kanha were translocated to other tiger reserves, thereby enhancing the food base for tigers. Third is habitat development. Grasslands and ponds were created in the abandoned villages and fields within the forests, boosting the population of herbivores and providing ample food for tigers. Lastly, there was an unprecedented overhaul in security measures. In Panna Tiger Reserve, drones were utilized for surveying and monitoring, leading to the complete eradication of illegal hunting. Technology was heavily employed in crime investigation and patrolling. Panna Tiger Reserve, for instance, boasts its own drone squad, which operates on a meticulously planned monthly action schedule. This squad aids in locating wild animals, conducting rescues, identifying forest fire sources, assessing the impact of fires, preventing potential human-animal conflicts, and enforcing wildlife protection laws.Due to wildlife protection, Madhya Pradesh is at the forefront in the number of leopards in the country.

There are 12 thousand 852 leopards in the country. In Madhya Pradesh alone, this number is more than 4100. The population of leopards in the country has increased by an average of 60 percent while in the state it is 80 percent Madhya Pradesh alone has 25 percent of the number of leopards in the country.

Better management of national parks

As many as 13 countries with tiger populations promised to double the tiger population by 2022 at the St. Petersburg Tiger Conference in 2010. To achieve this goal, continuous and progressive improvement measures were taken in the management of tigers in Madhya Pradesh.

The 33 percent increase in the number of tigers is the highest ever recorded between cycles, up from 21 percent between 2006 and 2010 and 30 percent between 2010 and 2014.

The 33 percent increase in tiger numbers is the highest ever recorded between cycles, which was 21 percent between 2006 and 2010 and 30 percent between 2010 and 2014. The increase in tiger numbers was in line with the average annual growth rate of tigers since 2006. Madhya Pradesh has the highest number of tigers at 526 followed by Karnataka with 524 tigers and Uttarakhand at the third place with 442 tigers. It is a matter of pride for Madhya Pradesh that this achievement has been achieved much before the deadline of 2022.

Improved management of national parks plays a major role in increasing the number of tigers in the state. With the help of the state government, more than 50 villages have been displaced and a large area of ​​land has been freed from biological pressure. As a result of the displacement of villages from protected areas, the habitat area of ​​wild animals has expanded.

All the villages in the core areas of ​​Kanha, Pench, and Kuno Palpur have been displaced. More than 90 percent core area of ​​Satpura Tiger Reserve has also been freed from biological pressure. After displacement, grasslands of local species are being developed with the help of grass experts, so that fodder remains available to the herbivorous wild animals throughout the year. Apart from this, the Habitat Development Program is being run in all the protected areas.

Along with achieving the status of Tiger State, Madhya Pradesh also got the top position in the country in the effective management of national parks and protected areas. Satpura Tiger Reserve has been included in the UNESCO World Heritage Tentative List.

According to the Effectiveness Assessment Report of the Management of Tiger Reserves of the Government of India, Pench Tiger Reserve has achieved the highest rank in the country. Bandhavgarh, Kanha, Sanjay, and Satpura Tiger Reserves have been considered the best-managed tiger reserves. Unique management plans and innovative methods have been adopted in these national parks.

Post a Comment