6 से 8 अगस्त तक कामधेनु विश्वविद्यालय में बकरी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण Training on Goat Rearing Management and Entrepreneurship Development

दुर्ग, 30 जुलाई 2024/ दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय (Dau Shri Vasudev Chandrakar Kamdhenu University) के कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन तथा अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य के निर्देशन में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में बकरी पालक किसानों एवं उद्यमियों के विशेष मांग पर बकरी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Programme on Goat Rearing Management and Entrepreneurship Development) का तृतीय बैच 6 से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें बकरी पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे छत्तीसगढ़ में बकरी पालन की संभावनाएं,  छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए उपयुक्त नस्ले, उनका आवास एवं सामान्य प्रबंधन, भोजन का प्रबंधन, बकरियों में आकस्मिक शल्य चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार, बकरियां में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियां, उनका टीकाकरण, रोकथाम, छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार द्वारा बकरी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे नेशनल लाइव स्टॉक मिशन एवं नाबार्ड पोषित योजनाऐं, आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन की प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ राज्य में रिपा अंतर्गत बकरी पालन में संभावनाऐं के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा सारगर्भित व्याख्यान एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए शुल्क 3000 रूपए (बिना रहवासी) एवं 4000 रूपए (रहवासी) रखा गया है। इस प्रशिक्षण की अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रामचंद्र रामटेके मो.नं. 9329583360, अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य एवं विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, अंजोरा, दुर्ग से कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment