जल-जगार अभियान की शुरूआत Water awareness campaign launched


पीकू - नमस्ते हम धमतरी जिले में पानी बचाने के लिए जल-जगार अभियान की शुरूआत करने वाले हैं। हम 21 मई से लेकर 7 जून के बीच धमतरी जिले के इन 20 गावों में आ रहें हैं। जल-जगार अभियान के अंतर्गत इन गांवों में जल संरक्षण और संवर्धन हेतु विभिन्न कार्य किए जाएंगे। आप सब से अनुरोध है कि आप इस जल जगार अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

जल-जगार अभियान की शुरूआत

जल-जगार अभियान की शुरूआत


आइए जल बचाएं, अपना कल बचाएं


Post a Comment