रायपुर, 18 मई 2021। समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों एवं बाबुओं से सब्जी, फल से लेकर मुर्गा-मटन एवं कबूतर आदि की मांग करने एवं मना करने पर दो थप्पड़ लगाने की बात करने वाली संभवत: जशपुर की एसडीएम ज्योति बबली कुजूर संबंधी एक समाचार कतरन काफी वायरल हो रहा है। कतरन के मुताबिक एसडीएम ज्योति बबली कुजूर नें उन सभी शिकायतों को निराधार बताया है जो उनके विरूद्ध वायरल हो रहे हैं।
https://www.facebook.com/groups/1732907860271195/permalink/2936460836582552/